5 राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले कई बड़े विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार फोन हैक करवाने का आरोप लगाया है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर, पवन खेड़ा और शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया है कि उनके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने दावा किया है कि खुद ऐप्पल कंपनी ने अलर्ट देकर इसकी जानकारी दी है.
पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप से घिरीं महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर दावा किया कि उनके फोन को हैक किया जा रहा है. सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, 'ऐप्पल से एक टेक्स्ट और ई-मेल मिला है जिसमें मुझे चेतावनी दी गई है कि सरकार मेरे फोन और ई-मेल को हैक करने की कोशिश कर रही है.'
महुआ ने शिवसेना सांसद प्रियंका चतर्वेदी को भी टैग किया और कहा, 'प्रियंका, आपको, मुझे और तीन अन्य भारतीयों को अब तक यह मिल चुका है.'अपने दावों के समर्थन में उन्होंने अपने ट्वीट के साथ चेतावनी ई-मेल और SMS टेक्स्ट भी दिया है. मुहआ ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं पवन खेड़ा, शशि थरूर, एसपी चीफ अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और राहुल गांधी के ऑफिस को भी ऐप्पल से हैकिंग का अलर्ट मिला है.