Pawan Khera Arrested from IGI Airport: इंदिरा गांधी हवाई अड्डे (Indira Gandhi Airport) का टर्मिनल-1 गुरुवार को तब अचानक सियासी गहमागहमी का केंद्र बन गया जब कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा (Pawan Khera) को विमान से उतार दिया गया और बाद में हिरासत में ले लिया गया.
कांग्रेस कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में की गई एक टिप्पणी को लेकर बीजेपी शासित असम में खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और यह कदम तानाशाही है.
इंडिगो की फ्लाइट 6E 204 सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर रायपुर जाने के लिए तैयार थी. विमान के रवाना होने से पहले ही खेड़ा को नीचे उतार दिया गया. मौके पर मौजूद नेताओं ने दावा किया कि बिना किसी वजह खेड़ा को उतारा गया.
खेड़ा को विमान से नीचे उतारे जाने की जानकारी मिलते ही विमान में मौजूद कई कांग्रेस नेता नीचे आ गए और विमान के बगल में धरने पर बैठ गए. खेड़ा के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव रणदीप सुरजेवाला, तारिक अनवर, अविनाश पांडे, प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और कई नेता धरने पर बैठ गए. कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
धरने और नारेबाजी के बीच ही मौके पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी पहुंच गए. करीब डेढ़ घंटे के सियासी बवाल और नारेबाजी के बाद दिल्ली पुलिस खेड़ा को अपने साथ ले गई. उनके साथ रणदीप सुरजेवाला भी गए.
इस पूरे सियासी ड्रामे के बीच विमान में बैठे कई यात्री फ्लाइट में देरी को लेकर परेशान नजर आए. जयपुर निवासी अंकित ने कहा, 'मैं दो छोटे बच्चों के साथ रायपुर जा रहा था, फिर यह सब शुरू हो गया. हम बहुत परेशान हैं. पता नहीं कब रवाना हो पाएंगे.'
यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल के अंदर ले जाया गया. इंडिगो के कर्मचारी बार-बार यह कहते सुने गए, ‘‘हमारी तरफ से कोई देरी नहीं हुई है.’’ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या भारत 'बनाना रिपब्लिक' बन गया है. उन्होंने कहा कि खेड़ा को विमान से नीचे उतारा जाना निंदनीय है.
अब इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया और यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया.
ये भी देखें- Hindenburg Report Controversy: ‘नाम दामोदर दास और काम गौतम दास का..’, कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर बवाल