Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास के बाहर उन्हें बिहार का भावी सीएम बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी गई है. साथ ही उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. पोस्टर में तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव की भी तस्वीर है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने तेजस्वी यादव को सीएम के चेहरे के तौर पर ही प्रोजेक्ट किया था. हालांकि चुनाव में बहुमत बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन को मिल गया. इसके बाद तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने लगे.
हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन से खुद को अलग कर लिया और आरजेडी के साथ दोबारा सरकार बनाई. तेजस्वी यादव वर्तमान में बिहार के डिप्टी सीएम हैं.
Bihar News: सीएम नीतीश ने बांटा नियुक्ति पत्र, बिहार में 1.20 लाख टीचरों को मिली नौकरी