संसद के विशेष सत्र के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, "आज का दिन भावुक करने वाला है क्योंकि पुराने भवन में ये आखिरी दिन है...जिंदगी में कई दोस्त आए, कई गए और इसी तरह सदन की कार्यवाही भी चल रही है जो चलती रहेगी". अधीर रंजन चौधरी बोले कि, "जब सदन में संविधान की चर्चा होती हैं, अंबेडकर की चर्चा होती है तो अच्छा लगता है... अच्छा लगेगा कि आज हमें भी नेहरू जी की बात रखने का मौका मिलेगा".
इस दौरान अधीर रंजन चौधरी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया और कहा कि, "मनमोहन सिंह मौन नहीं थे बल्कि वो काम ज्यादा और बातें कम किया करते थे". अधीर बोले कि, "पोखरण के समय विदेशी ताकतों ने हमें रोकना चाहा और पोखरण के बाद हम पर लगे सभी प्रतिबंधों को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हटाने का काम किया जिनपर बीजेपी मौन रहने के आरोप लगाती रही है". अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, "वसुधैव कुटुम्बकम का मतलब है सबकी चिंताओं को शामिल करना और हमलोग यही बात किया करते हैं".
Parliament Special Session: खड़गे ने सदन में पीएम को घेरा 'मोदी मणिपुर क्यों नहीं जाते हैं? '