Parliament Session: गुरुवार को केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर को संसद का विशेष सत्र (Parliament Session: ) बुलाने के ऐलान के साथ सभी को चौंका दिया. इस बीच अब सत्र को लेकर सियासी अटकलें भी तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि इस सत्र में पांच बैठकें होंगी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस सत्र में सरकार 'एक देश-एक चुनाव' का बिल संसद के पटल पर पेश कर सकती है.
यूसीसी और महिला आरक्षण से जुड़े बिल को भी पेश किए जाने की अटकलें
इसके साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) और महिला आरक्षण से जुड़े बिल को भी पेश किए जाने की अटकलें लगाई जा रही है. सियासी गलियारों में अटकलें यह भी लग रही है कि केंद्र सरकार इस विशेष सत्र के दौरान जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर भी कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
हो सकता है लोकसभा चुनाव करवाने का ऐलान
इतना ही नहीं समय से पहले लोकसभा चुनाव करवाने का भी ऐलान किया जा सकता है. उधर, इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सीएम नीतीश कुमार और एमके स्टालिन सहित कई विपक्षी नेता तय वक्त से पहले लोकसभा चुनाव कराए जाने की आशंका चता चुके हैं.