Parliament Security Breach: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद सुरक्षा चूक मामले पर सभी सांसदों को पत्र लिखा है. ओम बिरला ने अपने पत्र में कहा कि घटना की गहन जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है.
बिरला ने बताया कि उन्होंने एक उच्च शक्ति वाली समिति का गठन भी किया है जो संसद परिसर में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेगी. उन्होंने आगे लिखा कि समिति यह सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार करेगी कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.
बता दें कि शनिवार को संसद की सुरक्षा चूक मामले में छठे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने गिरफ्तार किए गए महेश कुमावत को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
Parliament Security Breach के आरोपी ललित झा के माता-पिता ने क्या कहा? जानिए