Parliament Budget Session: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने (President Droupadi Murmu) 31 जनवरी को पहली बार संसद के ज्वाइंट सेशन (joint session of parliament) को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि भारत में मजबूत इच्छाशक्ति और बिना डरे काम करनेवाली सरकार है.इस दौरान उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical strike), आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस (zero tolerance against terrorism), आर्टिकल 370 (article 370) और तीन तलाक का हवाला (triple talaq) दिया.
राष्ट्रपति मुर्मू ने सरकार को लगातार दो बार मौका देने के लिए लोगों का आभार भी जताया. उन्होंने कहा- हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है, जहां गरीबी न हो. उन्होंने गरीबों को मुफ्त अनाज की स्कीम जारी रखने की बात भी कही.