लद्दाख की पैंगोंग झील में चीन एक पुल का निर्माण कर रहा है. सैटेलाइट इमेज में इस बात का खुलासा हुआ है. हालांकि यह पुल चीन अपने कब्जे वाले इलाके में बना रहा है. लेकिन भारत के लिए मुसीबत यह है कि झील दोनों किनारों को जोड़ता है. ऐसे में अगर झील पर पुल बना तो चीनी सैनिकों के लिए कई रास्ते खुल जाएंगे और चीन की पहुंच संवेदनशील इलाकों तक हो जाएंगी. जहां वो बहुत कम समय में पहुंच सकते हैं.
सैटेलाइट तस्वीरें (Satellite image) हासिल करने वाले जियो इंटेलीजेंस एक्सपर्ट डेमियन सिमोन ने संकेत दिया है कि चीन संभवतः पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील पर एक पुल का निर्माण कर रहा है. सिमोन के ट्वीट से यह संकेत मिलता है कि यह पुल झील के संकरे रास्ते पर लगभग पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है.
ये भी पढ़ें- Imran Khan की पूर्व पत्नी की कार पर जबरदस्त फायरिंग, रेहम बोलीं- लुटेरों-कायरों के देश में आपका स्वागत है
बता दें इस पुल के बनने से झील के दोनों छोरों की दूरी 200 किमी से घटकर 40-50 किमी तक रह जाएगी. इस झील का एक तिहाई हिस्सा भारत के लद्दाख और शेष भाग तिब्बत में पड़ता है. यह वही इलाका है जहां अगस्त 2020 में भारत-चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी.