AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी के एआईएमआईएम और बीआरएस को बी टीम कहने पर पलटवार किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ओवैसी ने लिखा कि, जैसी भविष्यवाणी की गई थी, वैसे ही अब राहुल बाबा ने बी-टीम को लेकर रोना शुरू कर दिया है...ओवैसी ने लिखा कि, उन्होंने अपनी अमेठी सीट बीजेपी को क्यों गिफ्ट की?
अगर यहां बी-टीमें हैं तो बीजेपी तेलंगाना में इतनी कमजोर क्यों है? बाबा सुरक्षित सीट खोजने के लिए वायनाड क्यों गए? ओवैसी ने कहा कि, जितनी सीटें बीजेपी, कांग्रेस-RSS मिलकर विधानसभा चुनाव में जीतेंगी, उससे ज्यादा सीटें मेरी रॉयल एनफील्ड में हैं.
बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं में जुबानी जंग देखने को मिल रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तेलंगाना में काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में दोनों बुधवार को तेलंगाना के कुलुगु जिला पहुंचे और पार्टी के पक्ष में वोट मांगा.
Rahul Gandhi In Telangana: तेलंगाना के दौरे पर राहुल गांधी KCR,एआईएमआईएम और BJP को बताया एक