केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज मुंबई में आयोजित इंडिया ब्लॉक बैठक में विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "ये I.N.D.I.A गठबंधन 'अंडा' गठबंधन बन जाएगा." उन्होंने कहा कि यह घमंडी लोग है. ये लोग अपने घमंड से उपर उठ ही नहीं पा रहे हैं. ये लोग क्या इंडिया की सेवा करेंगे.
मुंबई में विपक्ष ने की बड़ी बैठक
बता दें कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में इंडिया गठबंधन के 28 दलों ने बड़ी बैठक आयोजित की. इस दौरान विपक्ष की ओर से जुड़ेगा भारत, जितेगा इंडिया का नारा दिया गया. साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं ने यह भी ऐलान किया कि आने वाले दिनों 'इंडिया' गठबंधन देशभर में रैलियां आयोजित करेगा. इस दौरान जनहित के मुद्दों पर जानता के बीच जाएंगे.