Budget Session: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने से ठीक पहले सोमवार को विपक्षी दलों के नेताओं ने मोदी सरकार (Modi Goverment) को घेरने की कोशिश की. इसके लिए आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) और भारतीय राष्ट्र समिति (Bhartiya Rashtra Samiti) के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने केंद्रीय एजेंसियों और अडानी विवाद के कथित दुरुपयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों पार्टियों के सांसदों ने हाथ में तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कांग्रेस नेताओं ने की विपक्षी नेताओं की बैठक
उधर, विपक्षी नेताओं को संसद में एकजुट रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी नेताओं की बैठक की. इस बैठक में कई क्षेत्रिय दलों के नेता शामिल हुए.