मोरबी पुल हादसे (Morbi Bridge Collapse) पर अब सियासत (Politics) भी परवान चढ़ रही है. विपक्ष केंद्र और गुजरात सरकार (Gujarat) पर निशाना साधते हुए इसे मानव निर्मित त्रासदी बता रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep singh surjewala) ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर गुजरात की भाजपा सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि यह प्राकृतिक हादसा नहीं हो सकता, मानव निर्मित त्रासदी है. गुजरात की भाजपा सरकार इस जघन्य अपराध की सीधे दोषी है. सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि PM और CM गुजराती भाई बहनों की ज़िंदगी की क़ीमत ₹2 लाख लगा कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते. सुरजेवाला ने पूछा कि जब ये पुल 26 अक्टूबर को ही मरम्मत के बाद खोला गया तो पुल कैसे गिर गया? क्या ये सीधे अपराधिक षड्यंत्र नहीं?
वहीं इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट श्रीनिवास BV ने पीएम नरेंद्र मोदी की 2016 में पश्चिम बंगाल चुनाव की रैली में दिए भाषण वाला वीडियो ट्वीट करते हुए पलटवार किया. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने उस दौरान बंगाल में पुल गिरने की घटना को 'एक्ट ऑफ गॉड' नहीं बल्कि 'एक्ट ऑफ फ्रॉड' बताया था. श्रीनिवास BV ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि जब बंगाल में पुल गिरा था, तब भारत के प्रधानमंत्री ने ये 'घटिया' और 'बेशर्मी' वाला बयान चुनावों के दौरान चंद वोटों के लालच में दिया था, क्या आज प्रधानमंत्री इसी भाषा का इस्तमाल करेंगे?
Gujarat Morbi Bridge Collapse: सामने आया CCTV फुटेज, देखते ही देखते नदी में समा गए लोग
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने भी ट्विटर पर कई अन्य पुलों के गिरने की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ये कुछ उदाहरण हैं जो बीजेपी मोदी-शाह शासन की धोखाधड़ी को दिखाते हैं. ये सब इसलिए है क्योंकि कंस्ट्रक्शन की क्वालिटी का पैसों से समझौता किया जा रहा है जैसा कि मोदी जी ने कोलकाता में पुल गिरने के समय समझाया था.