BJP on Rahul Gandhi: राहुल गांधी को 'मोहब्बत की दुकान' खोलने की बात पर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को नसीहत दी है. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता को खुला खत लिखकर ‘मोहब्बत की दुकान’ के नाम पर ‘नफरत का जहर’ ना बोने की बात कही है.
विदेशी धरती से भारत के प्रति नफरत फैलाने का आरोप
‘मोहब्बत की दुकान’ या ‘नफरत का मेगामॉल’ शीर्षक से लिखे गए इस पत्र में पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी पर विदेशी धरती से भारत के प्रति नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि उनके परिवार व उनकी पार्टी के लिए ऐसा करना कोई नयी बात नहीं है.
कांग्रेस पर बीजेपी ने निशाना साधा
बीजेपी ने अपने नेताओं राज्यवर्धन सिंह राठौर, पूनम महाजन और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की ओर से राहुल गांधी के नाम लिखा गया एक ‘खुला पत्र’ जारी किया, जिसमें कांग्रेस शासन में हुए विभिन्न दंगों, गांधी-नेहरू परिवार की ओर से कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ हुई कथित ‘बदसलूकी’, अपने ही परिवार के सदस्यों के साथ किए गए ‘अमानवीय’ व्यवहार और देश की महान विभुतियों के प्रति ‘नफरत’ का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा गया है.