India vs Bharat: भारत वर्सेस इंडिया विवाद के बीच आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का एक पुराना वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल वीडियो में लालू प्रसाद यादव भारत और इंडिया के बीच अंतर बताते दिख रहे हैं. मौजूदा सियासत में भले ही लालू भारत और इंडिया विवाद पर अलग राय रख रहे हों, लेकिन उस वक्त लालू इंडिया का मतलब दिल्ली और भारत का मतलब पटना से बता रहे हैं.
बता दें कि मौजूदा सियासी घटनाक्रम में इंडिया वर्सेस भारत को लेकर सियासत हावी है. दरअसल, जी-20 समिट को लेकर प्रेसिडेंट के नाम से दिए गए रात्रि भोज पर इंडिया के राष्ट्रपति की जगह भारत के राष्ट्रपति लिखा था. इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया.
यहां भी क्लिक करें: Tejashwi Yadav ने 'इंडिया' बनाम 'भारत' के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा, पूछे ये सवाल
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार देश का नाम बदलना चाहती है. क्योंकि इससे पहले के राष्ट्रपति (Presiedent of Bharat)के निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट को इंडिया लिखा जाता था. इसी घटनाक्रम के बाद सियासी बयानों का दौर शुरू हुआ. सोशल मीडिया पर भी नेता से लेकर सेलिब्रिटी इंडिया और भारत को लेकर ट्वीट करने लगे और इंडिया का नाम भारत करने की कई जगह मांग भी उठने लगी.
वहीं, भारत के राष्ट्रपति के बाद भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Bharat) का पत्र भी वायरल हो गया. जिससे अब सियासी लोग ये कह रहे हैं कि मोदी सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाकर देश का नाम बदलना चाहती है.