लोकसभा चुनाव के लिए सपा के उम्मीदवार बनाए गए मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए अपनी जीत का दावा किया है. अफजाल ने कहा कि, "हमें सरकारी मशीनरी के जरिए लूटा गया है लेकिन हम बाप-दादाओं की जमीन बेचकर चुनावी मैदान में उतरेंगे और जीत हासिल करेंगे." अफजाल ने कहा कि, "इस क्षेत्र की गरीब जनता मेरा साथ देगी."
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अफजाल ने कहा कि, "राम मंदिर सबकी आस्था का प्रतीक है, राम पर कोई विवाद नहीं है लेकिन कुछ लोगों को राम के नाम का फायदा नहीं होगा." बता दें कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 और उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी ने मुजफ्फरनगर, गाजीपुर जैसी अहम लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं. गाजीपुर से मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई अफजाल अंसारी और मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक को टिकट दिया गया है.
UP: कैंडिडेट की जगह एग्जाम दे रहा कोचिंग ऑपरेटर गिरफ्तार, जानें कितने लाख रुपये में हुआ था सौदा