कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से नाराज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कड़ा विरोध जताते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. राव ने हिन्दी में दिए अपने भाषण में सरमा के बयान के लिए उन पर निशाना साधते हुए कहा,‘मोदीजी, क्या यही हमारी भारतीय संस्कृति है? क्या यही वेदों, महाभारत, रामायण और भगवद् गीता में सिखाया गया है?
राव ने रायगिरि में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप उन्हें (असम के मुख्यमंत्री को) हटाइए. क्या कोई मुख्यमंत्री इस तरह से बात करता है? हर बात की सीमा होती है. आपको लगता है कि लोग चुप रहेंगे.’
दरअसल, असम के CM सरमा ने शुक्रवार को उत्तराखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा. इनकी मेंटिलिटी देखिए, जनरल विपिन रावत हमारे देश के गौरव थे. उनके नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. लेकिन राहुल गांधी बोलते हैं कि प्रूफ दो. हमने (बीजेपी ने) कभी उनसे यह सबूत मांगा है कि वो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? हालांकि, विरोध के बीच भी सरमा ने अपने बयान का बचाव किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction: Yash Dhull को मिला U-19 वर्ल्ड कप जिताने का इनाम, दिल्ली के लिए खेलेंगे