Amit Shah on china: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने किबितू गांव में `वाइब्रेंट विलेजेस प्रोग्राम` (वीवीपी) की शुरुआत की, इस दौरान अमित शाह ने चीन का नाम लिए बिना कहा, किसी में हम पर बुरी नजर डालने की हिम्मत नहीं है. पूरा देश आज अपने घरों में चैन की नींद सो रहा है क्योंकि हमारे ITBP के जवान और सेना सीमाओं पर दिन-रात निगहबानी कर रहे हैं.
बाते दें कि गृह मंत्री अरुणाचल प्रदेश के दो दिन के दौरे पर हैं, चीन जिसका विरोध कर रहा है. शाह ने कहा- '1962 में तत्कालिन कुमाऊं रेजीमेंट के 6 अधिकारियों ने यहां पर जिस बहादुरी से लड़ाई लड़ी और जिससे भारत की भूमि की रक्षा हो पाई. मैं उन्हें नमन करता हूं.'
यहां भी क्लिक करें: Arunachal Pradesh के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, चीन ने उठाए सवाल