No Confidence Motion: विपक्ष ने केंद्र सरकार (Modi Govement) के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, हालांकि इससे पहले साल 2018 में भी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पेश किया था. इस दौरान एक नजर 2018 के घटनाक्रम पर डाल लेते हैं.
टीडीपी ने पेश किया था अविश्वास प्रस्ताव
दरअसल, जुलाई 2018 में, आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ यह कहते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया कि केंद्र राज्य को पर्याप्त धन नहीं दे रहा है. हालांकि सदन में मोदी सरकार ने इस प्रस्ताव को 325 वोटों से हरा दिया. सिर्फ 126 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया.
पीएम मोदी ने क्या दिया था जवाब
इस दौरान बीजेडी और शिवसेना ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा था कि यह 90 मिनट से अधिक समय तक चला, जबकि पूरी बहस 12 घंटे से अधिक समय तक चली.