बिहार(Bihar) में महागठबंधन (Mahagathbandhan) विधायक दल की बैठक में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि न तो मैं प्रधानमंत्री पद( Prime Minister) का और न ही मुख्यमंत्री का उम्मीदवार(Chief Minster) बनना चाहता हूं. मेरा एक ही लक्ष्य है बीजेपी(BJP) को हराना. लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के बारे में उन्होंने बड़ा ऐलान किया.
ये भी पढ़ें-Gaurav Gogoi ने PM Modi पर रक्षा और गृहमंत्री के पीछे छिपने का लगाया आरोप
नीतीश ने कहा कि बिहार चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव ही नेता होंगे. नीतीश ने एक तरह से साफ संकेत दिया कि वो अगले बिहार चुनाव में नेता नहीं रहेंगे. नीतीश ने कहा कि 2024 में बीजेपी को हटाना है और तेजस्वी को अगले विधानसभा चुनाव में आगे बढ़ाना है. इसके पहले बीते सोमवार को भी नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आगे बढ़ाने के बाद नालंदा में कही थी. वे डेंटल कॉलेज के उद्घाटन के मौके पर तेजस्वी यादव के साथ नालंदा गए थे.
ये भी पढ़ें-India-China Standoff: तवांग झड़प पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए सवाल, बोले- हम गलत तो फांसी पर लटका दो