Electoral Bond: कंपनियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी को उनके द्वारा खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड से जोड़ने की अटकलों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जवाब दिया है. निर्मला सीतारमण ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलते हुए ऐसी खबरों को 'असम्प्शन' (Assumption) बताया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 और 2024 के बीच तीन कंपनियों ने अपनी कंपनी पर ईडी और इनकम टैक्स के छापे के बाद इस बॉन्ड को खरीदा.
इंडिया टुडे ने बताया कि शीर्ष 30 बांड खरीदारों में से 14 को राज्य या केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कार्रवाई का सामना करना पड़ा है.
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे ज्यादा का बॉन्ड खरीदा है, जो कि कुल 1,368 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 की शुरुआत में ईडी ने फ्यूचर गेमिंग के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की और उस साल जुलाई तक कंपनी की 250 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली थी.
चुनाव आयोग ने दी ये जानकारी
ये रिपोर्ट भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से 14 मार्च, 2024 को जारी आंकड़ों पर आधारित है. जिसमें 12 अप्रैल 2019 से 24 जनवरी 2024 के बीच की अवधि के आंकड़ों की जानकारी दी गई थी.
Electoral Bond खरीदने वाली टॉप 5 में से 3 कंपनियों पर ED और IT ने कसा था शिकंजा, जानें इनके नाम