New Parliament Building inauguration: नया संसद भवन (New Parliament Building) बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इसका उद्घाटन (inauguration) करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक इस समारोह में पीएम मोदी (pm Modi)) समेत सरकार का पूरा मंत्रिमंडल शामिल होगा है. इस समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) के अलावा दोनों सदनों के मौजूदा सदस्यों को बुलाया गया है.
इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा के पूर्व अध्यक्षों को भी न्यौता भेजा गया है. उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (chief ministers) को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं नए संसद भवन के मुख्य वास्तुकार बिमल पटेल और उद्योगपति रतन टाटा (ratan tata) को भी आमंत्रित किया गया है. फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों सहित कुछ प्रमुख हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.
New Parliament Building: जानिए कितना हाईटेक है नया संसद भवन, निर्माण के लिए कहां-कहां से आया सामान ?
नया संसद भवन के उद्घाटन समारोह के मुद्दे को लेकर राजनीतिक दलों में दो फाड़ हो गया. कुछ विपक्षी दल भी बीजेपी (BJP) के साथ जा खड़े हुए हैं. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी पार्टियां संसद के उद्घाटन में होंगी शामिल.
शिवसेना (शिंदे गुट) , नेशनल पीपुल्स पार्टी, नेशलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, जन नायक पार्टी, एआईडीएमके, आईएमकेएमके, एजेएसयू, आरपीआई, मिजो नेशनल फ्रंट, तमिम मनीला कांग्रेस, आईटीएफटी (त्रिपुरा), बोडो पीपुल्स पार्टी, पीएमके, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, अपना दल, असम गण परिषद.
वहीं कांग्रेस (congress) समेत 21 विपक्षी दलों ने उद्धाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. इन दलों में कांग्रेस, डीएमके, AAP, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), समाजवादी पार्टी, भाकपा, झामुमो, केरल कांग्रेस (मणि), विदुथलाई चिरुथिगल कच्ची, रालोद, टीएमसी, जदयू, एनसीपी, CPI (M), आरजेडी, AIMIM, AIUDF, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, नेशनल कॉन्फ्रेंस, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और मरुमलार्ची द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (MDMK) शामिल हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था.