समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उनके राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की संभावना नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि, "न तो कांग्रेस और न ही भाजपा उनकी पार्टी को अपने कार्यक्रमों में आमंत्रित करती है." सपा प्रमुख ने यह टिप्पणी अपनी एक यात्रा या मार्च शुरू करते समय की. उन्होंने कहा कि, "यात्रा का उद्देश्य संविधान को बचाना और डॉ. भीम राव अंबेडकर, डॉ. राम मनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव की विचारधाराओं का प्रसार करना है."
बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव ने पीडीए यात्रा की शुरुआत की है जो 17 जनवरी से 1 फरवरी तक जारी रहेगी. अहम ये है कि अखिलेश की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरेगी. अखिलेश यादव की पीडीए यात्रा के लिए 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' का नारा चुना गया है.
इस बाबत अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जिसमें उन्होंने कहा कि, "ये यात्रा समाजवादी आंदोलन है और समाजवादी पार्टी इसे पूरी तरह से अपनी तरह निकालेगी." प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि, "मौजूदा दौर में जिस तरह से संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को नष्ट करने की कोशिशें की जा रही हैं, उम्मीद है कि ये यात्रा संविधान की रक्षक बनकर उभरेगी." इस दौरान अखिलेश यादव ने युवाओं को बेहतर रोजगार देने का भी आश्वासन दिया.
PM Modi in Kerala: पीएम मोदी ने केरल में किया अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र, बताई ये दिलचस्प बात