NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने दिल्ली में मोदी 3 के शपथ ग्रहण समारोह से पहले एनसीपी के कोई भी मंत्री नहीं होने पर अपनी सफाई दी है. उनका कहना है कि , "हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन मैं स्वयं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं. इसलिए हमने कहा कि ये आपने जो ऑफर दी है लेकिन वो मेरे लिये थोड़ा कठिन है कि मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता इसमें कोई मतभेद नहीं है. जो अटकलें लगाई जा रही वो गलत है
प्रफुल्ल पटेल के मुताबिक "हमें ये भी कहा गया है कि कुछ दिनों तक इंतजार कीजिए हम दुरुस्त करेंगे. इसलिए हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन मेरे लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है...जो अटकले लगाई जा रही हैं वह गलत"
उन्होने कहा कि विनोद तावड़े बीजेपी के बड़े नेता हैं और हम मिलकर काम कर रहे हैं.
इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए की मीटिंग हुई लेकिन मैं नहीं आ सका, प्रफुल्ल भाई को भेजा था नवनिर्वाचित मेंबर आए हैं वो मीटिंग हुई उसमें सब घटक दल मिलकर प्रधानमंत्री के ऊपर जिम्मेदारी दे दी. ये बात सही है कि मुझे पता चला कि हमारे डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि कल रात को संपर्क किया था इससे पहले हम सब राजनाथ अमित शाह नड्डा जी के साथ मीटिंग हुई. हमारे महाराष्ट्र के रिजल्ट पर चर्चा हुई कि हमारे आज लोकसभा का एक मेंबर है और राज्यसभा के एक मेंबर है और कुछ दिनों में राज्यसभा के 3 मेंबर होने वाले हैं. दोनों सदन में 4 मेंबर होने वाली है इसलिए हमें एक सीट मिलनी चाहिए