Maharashtra News: भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले बयान को लेकर एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड पर केस दर्ज किया गया है. पुणे पुलिस ने 5 जनवरी को आव्हाड पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुणे बीजेपी प्रमुख धीरज घाटे द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने कहा था कि भगवान राम अपने वनवास के दौरान शिकार करते थे और मांस खाते थे. इसके बाद हंगामा मच गया था. हालांकि बाद में अपने बयान के लिए जितेंद्र आव्हाड ने माफी मांग ली थी.
Maharashtra News: शरद पवार के विधायक पोते की कंपनी पर ED की छापेमारी, जानें- क्या है मामला?