पंजाब में करारी हार के बाद बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President) से इस्तीफा दे दिया जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. सिद्धू के मुताबिक उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) के कहने पर अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया.
ये भी देखें । 5 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस में हड़कंप, Sonia Gandhi ने मांगे सभी State President के इस्तीफे
सिद्धू के इस्तीफे से पहले उत्तर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उत्तराखंड के कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था. दरअसल, पंजाब में कांग्रेस की हार के लिए पार्टी नेता सिद्धू और चन्नी को जिम्मेदार ठहरा रहे थे जिसके बाद सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों के अध्यक्षों से इस्तीफा देने की मांग की थी. मालूम हो कि सिद्धू को अमृतसर पूर्वी सीट पर हार का सामना करना पड़ा था.