Nagaland Assembly Election Result 2018: नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018, 27 फरवरी 2018 को हुआ था. विधानसभा के 60 में से 59 निर्वाचन क्षेत्रों में ये चुनाव हुए थे. उत्तरी अंगामी II निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव नहीं हुआ था. वहां से नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) निर्विरोध चुनाव जीते थे.
3 मार्च को नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे आए और उसके बाद बीजेपी के सहयोगी दल ने राज्य में सरकार बनाई. बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत पाई थी, वहीं बीजेपी की सहयोगी नैशनलिस्ट डेमोक्रैटिक प्रोग्रेसिव पार्टी - Nationalist Democratic Progressive Party (NDPP) ने राज्य की 18 सीटों पर कब्जा जमाया था.
सत्ताधारी नगा पीपल्स फ्रंट (NPF) को 26 सीटों पर जीत हासिल हुई. एक सीट पर निर्दलीय और एक सीट पर जेडीयू उम्मीदवार की जीत हुई थी. राज्य में बीजेपी गठबंधन ने सरकार बनाई और 15 साल के अंदर चौथी बार नेफ्यू रियो ही मुख्यमंत्री बने.
नगा पीपल्स फ्रंट (NPF) ने 58 सीटों पर चुनाव लड़ा और 26 पर उसे जीत मिली. वोट प्रतिशत 38.8 फीसदी रहा था. नैशनलिस्ट डेमोक्रैटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा, पार्टी को 18 सीटों पर जीत मिली. कुल वोट प्रतिशत 25.2 फीसदी था.
बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ी और उसे 12 पर जीत मिली थी. वहीं नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) ने 25 सीटों पर लड़कर 2 और जनता दल युनाइटेड (JDU) ने 13 सीटों पर लड़कर 1 पर जीत हासिल की.
कांग्रेस 18 पर लड़ी थी लेकिन उसे एक भी सीट नहीं मिली और निर्दलीय 1 सीट जीतकर आए थे.
ये भी देखें- कमाल : लकड़ी के टुकड़े से बनाई टेबल...दिखाई नगालैंड की खूबसूरती