Mumbai: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) को बड़ा झटका लगा है. मुंबई की बांद्रा कोर्ट (Bandra court) ने नवनीत राणा और रवि राणा को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में भेज दिया. पुलिस की कस्टडी की मांग को कोर्ट ने नामंजूर कर दिया. मुंबई पुलिस ने 7 दिन की कस्टडी की मांग की थी. 6 मई तक वे न्यायिक हिरासत में रहेंगे और 29 अप्रैल को जमानत (bail) पर सुनवाई होगी. दोनों पर धार्मिक भावनाएं (religious sentiment) भड़काने का आरोप है. शिवसेना (Shivsena) की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
बता दें कि बीते शनिवार को मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा का पाठ करने पर अड़ीं मुंबई के खार इलाके में अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने नवनीत राणा और रवि राणा को धारा 153 A के तहत यानी धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: Hanuman Chalisa Controversy: सांसद Navneet Rana, MLA Ravi Rana गिरफ्तार, जानें पूरा घटनाक्रम
नवनीत राणा ने कहा था कि वो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. लेकिन शनिवार को इससे पहले ही शिवसेना के कार्यकर्ता खार स्थित उनके घर पर जमा हो गए थे, जिसके चलते वो घर से बाहर नहीं निकल पाई थीं.