मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम (Former CM) और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Congress Leader Kamalnath) ने भरी सभा में पुलिस और अधिकारियों से 8 महीने बाद हिसाब लेने की बात कही है. उन्होंने मंच की नीचे मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 8 महीने में चुनाव है. अधिकारियों और पुलिस को कह दीजिएगा कि 8 महीने में हम आपसे हिसाब लेंगे. सभी कर्मचारी और पुलिस के लोग कान खोलकर सुन लें कि उनका अच्छा हिसाब लिया जाएगा.
राज्य में इसी साल है विधानसभा का चुनाव
कमलनाथ का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. बता दें कि राज्य में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ही पार्टियां जनता के बीच जाकर अपना वोट बैंक मजबूत करने में जुट गई हैं.