MP Election 2023: बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 39 सीटों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 3 केन्द्रीय मंत्रियों और 6 सांसदों का नाम भी शामिल है. केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर दिमनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
जबकि नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल को टिकट दिया गया है. केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को भी टिकट दिया गया है. इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय इंदौर1 से मैदान में उतारा गया है. सांसद राकेश सिंह को जबलपुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
लिस्ट में जिन लोगों का नाम शामिल है उसमें उदय प्रताप सिंह, गणेश सिंह और रीति पाठक के नाम लिस्ट में शामिल है. इससे पहले बीजेपी ने 17 अगस्त को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस दौरान मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के लिए भी उम्मीदवारों का एलान किया गया था
NDA: मिशन 2024 से पहले तमिलनाडु में बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, AIADMK ने छोड़ा एनडीए का साथ