MP Assembly Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां राज्य में रैलियां कर अपने वोट बैंक को मजबूतक करने में लगी है. इस कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्य के रीवा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को पार्टी के उम्मीदवार को तौर पर उतारने की दिशा में बड़ा ऐलान किया है.
महिला उम्मीदवारों को लेकर बड़ा ऐलान
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि हम अपनी माताएं और बहनों को कहना चाहते हैं कि अगर कोई हमारी मां, बेटी या संगठन की कोई भी पदाधिकारी महिला है और अगर उन्होंने क्षेत्र में काम किया होगा तो समाजवादी पार्टी 20% महिलाओं को टिकट देकर उनको मौका देने का काम करेगी.