Monsoon Session of Parliament: संसद में उठेंगे बुलडोजर, अग्निपथ योजना और जम्मू-कश्मीर जैसे मुद्दे

Updated : Jul 23, 2022 19:25
|
Editorji News Desk

Monsoon Session 2022: संसद का शीतकालीन सत्र (Monsoon session) सोमवार 18 जुलाई को शुरू होगा और यह 12 अगस्त तक चलेगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने रविवार 17 जुलाई की सुबह एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. इसी बीच खबर है कि देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन करने के चलते मकानों को ढहाए जाने, अग्निवीरों के लिए अर्धसैनिक बलों में नौकरी में आरक्षण, दंगे और पुलिस की गोलीबारी जैसे मुद्दे सोमवार से आरंभ हो रहे संसद के मानसूत्र सत्र के दौरान उठाए जा सकते हैं. 

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक  केंद्रीय गृह मंत्रालय के संभावित प्रश्नों की सूची के मुताबिक कश्मीर घाटी में प्रवासियों और कश्मीरी पंडितों पर हमले, सूचना का अधिकार कार्यकर्ताओं की सुरक्षा, 2021 की जनगणना की स्थिति और विधिविरुद्ध क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत दर्ज मामले जैसे मुद्दे भी सांसदों द्वारा उठाए जा सकते हैं. विरोध प्रदर्शनों के कारण मकानों को गिराए जाने का मुद्दा तारांकित प्रश्न के माध्यम से राज्यसभा में सूचीबद्ध किया गया है. प्रश्नकाल के दौरान तारांकित प्रश्नों के तहत सांसदों को पूरक प्रश्न पूछने का भी अवसर मिलता है. अतारांकित प्रश्नों का जवाब सरकार द्वारा लिखित में प्रदान किया जाता है. 

देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं जिनमें कथित तौर पर उग्र प्रदर्शनों में शामिल रहने वालों के घरों को प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया.  प्रशासन का दावा था कि इन मकानों का निर्माण अवैध तरीके से हुआ था और जमीन संबंधी दस्तावेजों में भी गड़बड़ी थीं. अर्धसैनिक बलों में अग्निवीरों के लिए आरक्षण का मुद्दा हालांकि अतारांकित प्रश्न के माध्यम से सूचिबद्ध किया गया है लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि विपक्षी दल इस मुद्दे को अन्य माध्यमों से भी उठाएं.

संसद के इस सत्र के दौरान अर्धसैनिक बलों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने, नक्सली हमले, दंगे, कर्फ्यू और पुलिस की गोलीबारी की वारदात, सीमापार से मादक द्रव्यों की तस्करी, आतंकवादी हमलों की घटनाएं जैसे मुद्दे भी उठाए जाने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें: Daler Mehndi Arrested: मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार, 'कबूतरबाजी' मामले में 2 साल की सजा बरकरार

Monsoon SessionParliamentAgneepath Scheme

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?