Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र का आज पांचवां दिन है. पिछले चार दिनों से सदन में मणिपुर मुद्दे पर बहस जारी है. इस बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को संसद पहुंचते ही आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद संजय सिंह से मुलाकात की. संजय सिंह और कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को संसद के बाकी मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि सोमवार को मणिपुर मुद्दे पर बहस की मांग कर रहे संजय सिंह को बुरा बर्ताव करने के लिए बाकी बचे मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया. सदन के नेता पीयूष गोयल ने उनके निलंबन का प्रस्ताव रखा था जिसे स्वीकार कर लिया गया. इससे पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें चेतावनी दी थी.
आपको बता दें कि अब तक का संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहा है. पांचवे दिन भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है. 26 विपक्षी पार्टियों के गठबंधन 'इंडिया' की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है.लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. हालांकि संसद में लगातार भारी हंगामा हो रहा है जिसकी वजह से सत्र बाधित रहा है.
Hindon River Flood: यमुना के बाद उफान पर हिंडन नदी, पानी में तैरती दिखीं करीब 500 गाड़ियां