राज्यसभा (Rajya Sabha) में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर गुरुवार को जमकर हमला बोला. विपक्ष की नारेबाजी और शोर-शराबे पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ''ये देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी है.'
पीएम मोदी ने कहा कि ये राजनीति खेलने वाले लोग बचने का रास्ता ढूढ़ रहे हैं. इस दौरान पीएम ने कहा कि वो अकेले इतनी देर से बोल रहे हैं और विपक्ष को नारे लगाने के लिए भी बदलकर बोलना पड़ रहा है.
यहां भी क्लिक करें: PM Modi on Kharge: खड़गे पर पीएम मोदी का तंज, कलबुर्गी में 8 लाख खाते खुले और किसी का खाता बंद हो गया