Modi-Mamata Meet : पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) से मुलाकात की. कोलकाता में दोनों नेताओं की ये मुलाकात राजभवन में हुई. हालांकि इस मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा की गई इसका खुलासा नहीं हो पाया. पीएम से मिलने के बाद मीडिया के सामने आईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे महज एक प्रोटोकॉल मीट करार दिया.
धरने पर बैठीं थीं CM ममता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुलाकात में सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से बंगाल का बकाया पैसा जारी करने की अपील की. पश्चिम बंगाल सरकार ने लगभग 30 लाख मनरेगा श्रमिकों को मार्च 2022 से बकाया 2,700 करोड़ रुपये का भुगतान शुरू किया है. इसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत है. यही वजह है कि पीएम से मुलाकात से ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) कोलकाता के रेड रोड पर धरने पर बैठीं थीं. TMC के मुताबिक केंद्र सरकार को अभी पश्चिम बंगाल का 1.18 लाख करोड़ रुपये देना है. ऐसे में पीएम मोदी के सामने बकाया राशि का मुद्दा उठना लाजमी था.
PM मोदी ने संदेशखाली पर घेरा
दूसरी ओर पीएम मोदी ने आरामबाग में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने संदेशखाली के मसले पर TMC और ममता बनर्जी को घेरते हुए सरकार और मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें: PM Modi in Bengal: 'इस बार मुस्लिम बहन-बेटियां TMC के गुंडा राज को उखाड़ फेंकेंगी' बंगाल में बोले PM मोदी