कारोबारी गौतम अडानी(Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में तेजी से गिरावट के बीच केंद्र सरकार (Central government)की टिप्पणी सामने आई है.अडानी ग्रुप के मुद्दे पर सरकार के स्टैंड के बारे में पूछे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi)ने कहा, 'सरकार का अडानी ग्रुप के मुद्दे से कुछ लेना-देना नहीं है. विपक्ष इस मसले को उठा रहा है क्योंकि उसके पास कोई और मुद्दा ही नहीं है.
ये भी देखे: अमीरों की लिस्ट में 21वें स्थान पर फिसले गौतम अडानी, एक महीने में आधी हो गई संपत्ति
बता दें कि कांग्रेस (Congress)समेत तमाम विपक्षी दल अडानी ग्रुप के मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग के साथ जेपीसी (JPC) जांच की मांग कर रहे हैं. बता दें कि अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग (Hindenburg)की एक रिपोर्ट के बाद से ही अडानी इंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में तेजी से गिरावट का दौर जारी है.
ये भी पढ़े:धड़ाम होकर भी कमाई करा रहे अडानी के शेयर, अब भी 2021 से ऊंचे दाम