Sonia Gandhi on MGNREGA Scheme: मनरेगा के बजट कटौती को लेकर कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी मोदी सरकार (Narendra Modi) पर जमकर बरसीं. हालांकि सोनिया गांधी ने पीएम का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके एक पुराने भाषण का जवाब दिया है. उन्होंने लोकसभा (Loksabha) में कहा कि जिस मनरेगा का कुछ लोग मजाक उड़ाते थे, उसने कोरोना और लॉकडाउन (Covid Lockdown) के दौरान करोड़ों लोगों की मदद की और सरकार को बचाने में भी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि मनरेगा के चलते लोगों की जान बची है. फिर भी सरकार लगातार इसके बजट को कम करती जा रही है.
सोनिया गांधी ने कहा कि बेरोजगारी (Employment) लगातार बढ़ रही है तब भी मनरेगा का बजट 2020 की तुलना में इस साल 35% कम है. बजट में कटौती के कारण श्रमिकों (Labourer) के भुगतान में देरी हो रही है, सुप्रीम कोर्ट ने इसे मजबूर श्रम कहा है.
दरअसल साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में मनरेगा स्कीम को लेकर कांग्रेस पर जमकर तंज किया था. उन्होंने कहा कि मनरेगा कांग्रेस की विफलताओं का जीता जागता स्मारक है. आजादी के 60 साल के बाद आपको लोगों को गड्ढे खोदने के लिए भेजना पड़ा.
हालांकि अब तो मोदी सरकार भी मनरेगा को खूब बढ़ावा दे रही है. कोरोना महामारी की वजह से उपजे गंभीर संकट में मोदी सरकार को मनरेगा का बजट बढ़ाना पड़ा था और वे इसी के सहारे देश में खड़ी हुई बेरोजगारी की भयावह समस्या का समाधान ढूंढ रहे थे. संकट के समय में मोदी सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बजट का प्रावधान किया था.