पाकिस्तान (Pakistan) में सियासी हलचल तेज है. इमरान खान को सत्ता से बेदखल होने के बाद शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti)ने सोमवार को पाकिस्तान में जारी सियासी उठापटक (Pakistan Political Crisis) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बेनजीर भुट्टो साहब कहते थे कि हिंदुस्तान लोकतंत्र में जम्हूरियत के शोरगुल से जिंदा है. आज मुझे लगता है कि पाकिस्तान में भी वहां की जम्हूरियत का शोरगुल चल रहा है. महबूबा मुफ्ती ने साथ ही कहा, हम चाहेंगे कि पाकिस्तान भी एक स्थिर देश बने.
इससे पहले हाल ही में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी सरकार से पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत का अपना आह्वान दोहराते हुए कहा था कि जब तक कश्मीर मुद्दा अनसुलझा रहेगा, तब तक शांति नहीं आएगी. महबूबा मुफ्ती ने लोगों से अगले विधानसभा चुनावों में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (PAGD) के घटकों को वोट करने का आह्वान किया था, जिससे बीजेपी के सत्ता हासिल करने के प्रयास को विफल किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे शाहबाज शरीफ