Meghalaya Exit Polls 2023: मेघालय चुनाव पर आए एग्जिट पोल में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिखाए गए हैं. एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि राज्य में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल रहा है. हालांकि, NPP सबसे बड़ा दल बनकर जरूर उभर रही है. एग्जिट पोल के बाद CM कोनराड संगमा ने गठजोड़ के संकेत भी दे दिए हैं.
संगमा ने कहा कि वह स्थायी सरकार देने के लिए सभी विकल्प खुले रखेंगे. CM ने कहा कि रुझान हमारे पक्ष में हैं, इससे हमें खुशी है. पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है.
ये भी देखें- Meghalaya Exit Polls 2023: किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं... BJP-कांग्रेस का एक जैसा हाल