Meghalaya CM's office attacked by mob: मणिपुर के बाद अब मेघायल में बवाल देखने को मिल रहा है. यहां भीड़ ने सीएम दफ्तर को निशाना बनाया है. गनीमत रही कि हमले में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (CM Conrad Sangma) सुरक्षित हैं. लेकिन 5 सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई हैं.
बता दें कि गारो हिल्स में रहने वाले समूह, तुरा शहर (Tura) को राज्य की सर्दियों की राजधानी बनाने की मांग कर रहे थे. इसके लिए वह भूख-हड़ताल पर भी बैठे हुए थे. लेकिन सोमवार शाम को वो आक्रोशित हो उठे और उन्होंने सीएम ऑफिस पर हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, सीएम कोनराड सीएमओ कार्यालय (Meghalaya CMO) तुरा में 3 घंटे से ज्यादा समय तक आंदोलनकारी संगठनों के साथ शांतिपूर्ण चर्चा कर रहे थे. इस बीच, अचानक हजारों की भीड़ सीएमओ तुरा के पास आई और पथराव शुरू कर दिया.
जवाबी कार्रवाई में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ ने अचानक आकर सीएमओ कार्यालय के बाहर से हमला करना शुरू कर दिया.
यहां भी क्लिक करें: Red Diary Politics: आखिर क्या है 'लाल डायरी' का राज, जिसको लेकर राजस्थान की सियासत में मचा है बवाल