Delhi Nagar Nigam Mayor Elections : अप्रैल शुरू होने के साथ ही दिल्ली में नए मेयर को लेकर गहगमागमी का दौर भी शुरू हो रहा है. मेयर का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म है और निगम सदन (MCD) की अगली बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. 31 मार्च तक कार्यकाल संभालने वाली शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ही चुनाव की तारीख तय करेंगी और उसके बाद अधिसूचना जारी होगी.
दिल्ली नगर निगम में भले ही 31 मार्च को मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यकाल खत्म हो गया है लेकिन नए चुनाव तक ये दोनों पद पर बने रहेंगे. दिल्ली नगर निगम (Delhi Nagar Nigam) में हर साल मेयर के साथ ही स्थायी समिति के सदस्य भी चुने जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा लेकिन स्थायी समिति के सदस्यों को चुनाव नहीं होगा क्योंकि स्थायी सदस्यों के चुनाव परिणाम का मामला कोर्ट में है.
हालांकि, AAP अगर शैली ओबरॉय पर ही दोबारा दांव खेलती है तो वह पीठासीन अधिकारी नहीं बन पाएंगी. चुनाव में मौजूदा मेयर ही पीठासीन अधिकारी बनते हैं लेकिन दिल्ली नगर निगम के एक्ट के अनुच्छेद 77 में वह शख्स पीठासीन अधिकारी नहीं बन सकता जो मेयर का प्रत्याशी हो.
ये भी देखें- Delhi MCD Standing Committee Election: BJP की महिला पार्षद का हाथ जख्मी, AAP ने भी किए सनसनीखेज दावे