दिल्ली में MCD मेयर का चुनाव (Mayor Election) सोमवार को भी नहीं हो सका. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी (BJP) पार्षदों के हंगामे के सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, जिसके चलते तीसरी बार मेयर का चुनाव टल गया. इससे पहले भी मेयर चुनाव दो बार टल चुका है. इससे पहले पीठासीन अधिकारी ने वोटिंग से पहले ऐलान करते हुए कहा कि मेयर चुनाव में मनोनीत पार्षद भी मतदान करेंगे. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. हालांकि चुनाव टलने का अंदेशा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने पहले ही जता दिया था.
इसे भी पढ़ें: Adani Group crisis: अडानी मुद्दे पर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, की ये मांग...
मनीष सिसोदिया ने अपने एक ट्वीट में लिखा- बीजेपी ने अपने पार्षदों को फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना. पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी. LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख देंगे.