INDIA गठबंधन सभी बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने में लगा हुआ है वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपनी एक अलग सियासी बिसात बिछाने में लगी हैं. दरअसल मायावती किसी बड़े गठबंधन के साथ न जाकर अपने लिये सियासी जमीन तलाश रही हैं. वो छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर बड़ा खेल करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक मायावती हरियाणा में इनेलो यानी इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन करने जा रही हैं वहीं पंजाब में अकाली दल के साथ उनका गठबंधन पहले से तय माना जा रहा है. मायावती ने इसको लेकर सुखबीर बादल के साथ मिलकर रणनीति बना ली है. इसी तरह हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल गठबंधन मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहा है.
दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मायावती ने इनेलो से गठबंधन किया था, लेकिन आपसी तकरार के चलते चुनाव से पहले ही ये गठबंधन टूट गया. दोनों दलों के नेताओं ने इस बार गठबंधन की नींव को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने की योजना बनाई है. सूत्रों की माने तो बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा में 6 सीटों और इनेलो को 4 सीटों पर लड़ने का ऑफर तैयार किया है.
मध्यप्रदेश में जीजीपी यानी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ बीएसपी गठबंधन करने जा रही है. दरअसल राज्य में 37 फीसदी दलित-आदिवासी वोट हैं जिसपर उनकी नजर है और वो इंडिया गठबंधन के साथ साथ एनडीए के लिए भी मुसीबत बन सकती हैं.