यूपी में निकाय चुनाव से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए एसपी पर हमला बोला है. रविवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक के दौरान मायावती ने कहा कि गेस्ट हाउस कांड नहीं होता तो आज एसपी-बीएसपी गठबंधन देश पर राज कर रहा होता.
उन्होंने कहा कि एसपी का दलित विरोधी चरित्र और चेहरा किसी से भी नहीं छिपा है. इनलोगों ने ही संसद में प्रमोशन में आरक्षण का विधेयक फाड़ डाला था. दरअसल, रायबरेली स्थित कॉलेज में अखिलेश यादव द्वारा काशीराम की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को लेकर मायानती ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एसपी ने काशीराम के नाम को भुनाने की नई राजनीतिक पैंतरेबाजी शुरू कर दी है, लेकिन काशीराम के प्रति एहसान फरामोशी और एसपी का राजनैतिक और जातिवादी द्वेष का लंबा इतिहास सब जानते हैं.