Karnataka Election Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली है और बीजेपी के कई बड़े नेताओं और बसवराज सरकार में मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. अन्य दलों के बड़े नेताओं को भी हार मिली है.
कर्नाटक में हारे ये फेमस चेहरे
- कर्नाटक के स्कूल शिक्षा मंत्री बीसी नागेश तिप्तूर से चुनाव हार गए हैं. बीसी नागेश को कांग्रेस के के. क्षदाक्षरी ने 17,662 वोटों के मार्जिन से हराया.
- राजस्व मंत्री आर. अशोक कनकपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं। आर अशोक को कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने शिकस्त दी.
- कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े चुनाव हार गए हैं. सिरसी सीट पर कागेरी तीन बार विजयी हो चुके थे और यह सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती थी. विश्वेश्वर हेगड़े को कांग्रेस के भिमन्ना नायक ने हराया
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला. चुनाव से एन वक्त पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए लिंगायत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार चुनाव हार गए हैं.
- कर्नाटक की हाईप्रोफाइल सीट रामनगरम से कुमारस्वामी परिवार को करारा झटका लगा है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल को कांग्रेस प्रत्याशी एचए इकबाल हुसैन ने 10 हजार 715 मतों से हरा दिया है.
यहां भी क्लिक करें: Karnataka Election Result: कांग्रेस की वो 5 गारंटी, जिसने कर्नाटक में दिला दी जीत