मणिपुर की बीरेन सिंह सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं दरअसल कुकी पीपुल्स अलायंस (KPA) ने सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया है. समाचार एजेंसी एएनआई से मणिपुर के राज्यपाल को सीएम बीरेन सिंह की सरकार से समर्थन वापस लेने का पत्र ईमेल करने की पुष्टि की है. कुकी पीपुल्स एलायंस के महासचिव डब्लूएल हैंगशिंग ने ANI को बताया कि मणिपुर के राज्यपाल को पत्र ईमेल करके KPA ने मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की सरकार से समर्थन वापस लिया.
Manipur Violence: मणिपुर की 60 सीटों में 2 सीट कुकी पीपुल्स एलायंस के पास हैं. ये हैं सैकुल से किम्नेओ हाओकिप हैंगशिंग और सिंघाट से चिनलुनथांग
आपको बता दें कि बीजेपी की विधानसभा में 32 सीटें हैं जबकि 5 एनपीएफ और 3 निर्दलीय विधायकों का सरकार को समर्थन प्राप्त है.
इंफाल स्थित कई नागरिक समाज संगठनों की एक प्रमुख संस्था मणिपुर इंटीग्रिटी पर समन्वय समिति (COCOMI) ने राज्य सरकार का बहिष्कार करने का फैसला किया है. COCOMI का कहना है कि शांतपूर्ण समाधान के लिए 5 अगस्त से पहले वो एक आपातकालीन विधानसभा स्तर की मांग पर ध्यान नहीं के विरोध में अब सरकार की गतिविधि को सहयोग नहीं करेंगे
Manipur violence: मणिपुर में फिर हिंसा, मैतेई समुदाय के 3 लोगों की हत्या