Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर सीएम बीरेन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम एन बिरेन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि- मुख्य आरोपी समेत अबतक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक दोषी को कल गिरफ्तार किया गया था और मेरी जानकारी में अभी एक और दोषी की गिरफ्तारी की खबर आई है.
वहीं, सीएम ने कहा कि- दोषियों को मृत्यु दंड दिलवाएंगे. सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत में बख्सेंगे नहीं.
सीएम ने कहा कि- 'यह इंसानियत के खिलाफ एक जुर्म है. राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करेगी. हम दोषियों को कड़ी सजा देंगे. उन्हें मृत्युदंड दिलाएंगे.
वीडियो देखने के बाद हमने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. एक दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है. जो भी इस अपराध में शामिल हैं उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.'
यहां भी क्लिक करें: Manipur Violence: मणिपुर जा सकती हैं ममता बनर्जी, हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर बरसीं