Manipur Crisis: हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur violence) का कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दौरा किया है. इस दौरान राहुल बिष्णुपुर जिले के मोइरांग शहर में दो राहत शिविरों (relief camps) में गए. यहां उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनी. जानकारी के मुताबिक राहुल ने जिन दो शिविरों का दौरा किया, वहां करीब 1000 लोग रहते हैं.
ये भी पढ़ें : Tamilnadu Politics: सेंथिल बालाजी को राज्यपाल ने मंत्री पद से बर्खास्त किया, ED ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि राहुल गांधी के साथ मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल, पीसीसी अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र सिंह और पूर्व सांसद अजय कुमार थे. गुरूवार को उन्होंने चुराचांदपुर में राहत शिविरों का दौरा किया था, जो जातीय दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करने के बाद शुक्रवार को कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है, क्योंकि हिंसा कोई समाधान नहीं है.
जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में शांति बहाल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं.