पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि 2024 में बीजेपी (BJP) को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना उनकी 'आखिरी लड़ाई' होगी. एक रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी प्रमुख (TMC Chief) ने कहा कि बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनावों (2024 Lok Sabha Elections) में हराना है. मैं बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का वादा करती हूं.
इसे भी पढ़ें: Sonali Phogat: सोनाली फोगाट मौत मामले की होगी CBI जांच! हरियाणा सरकार ने गोवा के CM को लिखी चिट्ठी
ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल को बचाना हमारी पहली लड़ाई है. मैं वादा करती हूं कि हम 2024 में केंद्र की सत्ता से बीजेपी को हटा देंगे. उन्होंने कहा कि अगर आप हमें डराने की कोशिश करेंगे, तो हम जवाब देंगे. साल 1984 में 400 से अधिक सीट जीतने के बावजूद, 1989 में पूर्व पीएम राजीव गांधी (Former PM Rajiv Gandhi) के चुनाव हारने का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि हर किसी को हार का सामना करना पड़ता है. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) दिग्गज नेता थीं, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के करीब 300 सांसद हैं, लेकिन बिहार (Bihar) जा चुका है. कुछ अन्य राज्य भी उसके हाथ से जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: नोएडा के बाद गुरुग्राम की पॉश सोसायटी में रेजिडेंट की धौंस, सिक्योरिटी गार्ड को पीटा
उधर ममता बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी ने पूछा है कि क्या टीएमसी सुप्रीमो लोकसभा चुनाव के बाद राजनीति छोड़ देंगी. बीजेपी प्रवक्ता शामिल भट्टाचार्य ने कहा है कि उन्हें यह बताना चाहिए कि क्या 2024 लोकसभा चुनाव के बाद वो संन्यास ले लेंगी.