Lok Sabha Polls 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो 'INDIA' गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगी. ममता ने दावा किया कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. सीएम ममता ने यह भी बताया कि उनके उत्तर बंगाल के कुछ कार्यक्रम तय हैं.
'INDIA' गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक पर ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मेरे उत्तर बंगाल के कुछ कार्यक्रम तय हैं. अगर इस बारे में जानकारी होती तो मैं उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में नहीं जाती. मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हूं."
बता दें कि विपक्षी दल INDIA गठबंधन के नेता 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए 6 दिसंबर की शाम दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक करेंगे.