एसएसकेएम अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी गई कि- 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीछे से धक्का मारा गया जिसकी वजह से वो घायल हो गईं.' एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक डॉ. मनिमॉय बंदोपाध्याय ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे अस्पताल में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये सूचना दी.
डॉ. मनिमॉय बंदोपाध्याय के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी के माथे और नाक पर चोट आई है...नाक पर एक और माथे पर तीन टांके लगाकर उनकी ड्रेसिंग की गई... ईसीजी, सीटी स्कैन आदि जांच भी की गई. डॉ. मनिमॉय बंदोपाध्याय बोले कि निगरानी के लिए सीएम ममता बनर्जी को अस्पताल में भर्ती रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने घर जाना पसंद किया. बताया गया कि शुक्रवार को फिर से सीएम ममता का टेस्ट किया जाएगा और उसके बाद के इलाज के बारे में निर्णय लिया जाएगा."
Mamata Banerjee injured: अस्पताल से अपने आवास पहुंचीं ममता बनर्जी, व्हील चेयर पर आईं नजर